जादू टोना दूर करने के उपाय

जादू टोना दूर करने के उपाय

जादू टोना दूर करने के उपाय, कई बार आपको जीवन में ऐसे लोगों से सामना करना पड़ता है जो आपको बिना वजह ही दुःख देने की कोशिश करते रहते हैं| उनकी आपसे जलन या ईर्ष्या की एक ही वजह होती है कि आपके पास कुछ ऐसा है जो उनके पास नही है|

ये छोटा सा भाव उन्हें डर और असुरक्षा से भर देता है| आपने भले ही कभी उनके बारे में बुरा न सोचा हो वह आपके प्रति बस नफरत से भरे रहते हैं| ऐसे लोग ही जादू टोना या वशीकरण का सहारा लेकर आपको क्षति पहुंचा सकते हैं| ऐसा होने पर आप तुरंत जादू टोना दूर करने के उपाय करें|

जादू टोना दूर करने के उपाय

जादू टोना दूर करने के उपाय

यदि किसी ने आपके ऊपर काला जादू या टोना टोना टोटका किया है तो आपको जादू टोना दूर करने के उपाय के अंतर्गत यह उपाय तुरंत ही कर लेना चाहिए| आप एक सफ़ेद अकाव का पौधा उखाड़ कर ले आयें| और इसकी जड़ को अलग करके गले में बाँध लें| ऐसा करने से आपके ऊपर हुआ जादू टोन का असर समाप्त हो जायेगा|

यदि किसी का व्यवहार बदला हुआ लगता है| वह बात बात पर गुस्सा करता है तो समझ लेना चाहिए कि उस पर काला जादू किया गया है| इस वशीकरण या काले जादू को तोड़ने के लिए इस प्रयोग को करें| शनिवार के दिन आप राई, काली मिर्च, लौभान और गंधक लें और हनुमान जी की मूर्ति के ऊपर से सात बार उसारकर उसे प्रभावित व्यक्ति की जेब में रख दें|

कुछ देर इसे उसकी जेब में ही रखा रहने दें और फिर इसे घर के बाहर ले जाकर गाय के गोबर से बने कंडे पर जला दें| इस जादू टोना दूर करने के उपाय को करने से जादू टोन या वशीकरण का प्रभाव नष्ट हो जाता है|

यदि कोई मानसिक रुप से अस्थिर रहता है तो इसका मुख्य कारण काला जादू या टोना किया जाना हो सकता है| इसके असर को हटाने के लिए 21 दिन तक सुबह शाम गाय के कंडे पर गुगल, जावित्री और गायत्री केसर को जलायें|

जादू टोना दूर करने के उपाय नींबू से भी किये जा सकते हैं| एक नींबू लेकर इसे पीड़ित व्यक्ति से सिर से 21 बार उसारे फिर किसी चौराहे पर रखकर आ जाएँ| आते समय पीछे मुड़कर न देखें| ये उपाय बहुत छोटा है लेकिन करने करने से जादू टोने का असर तुरंत समाप्त होने लगता है|

रात में अचानक उठकर बैठ जाना, रात में डरावने सपने देखना, नींद न आना आदि भी काले जादू के कारण हो सकता है| यदि ऐसी कोई परेशानी है तो आप जादू टोना दूर करने के उपाय बिना किसी देरी के शुरू करें| आप एक लाल रंग का कपड़ा लें और फिर इसमें तगत और गोरोचन को बाँध लें| अब इस पोटली को पूजा स्थल या घर के मंदिर में रख दें| इस उपाय को करने से जादू टोने का कोई भी असर होगा वह नष्ट होने लगेगा|

यदि किसी के द्वारा आप पर वशीकरण का प्रयोग किया गया है और आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको यह उपाय करना चाहिए| आप माँ काली को सात गुलाब के फूल भेंट करें अब इसमें से एक फूल लें और इसकी 7 पंखुड़ियां तोड़ लें और इसे प्रभावित व्यक्ति को खिला दें|

जादू टोना दूर करने के उपाय में नीम्बू से एक अन्य प्रयोग इस तरह से करें| एक नीम्बू लेकर इसमें एक आलपिन गाढ़ दें| आलपिन को पूरा न गाड़ें उसका थोड़ा सा हिस्सा बाहर रहने दें| आप आलपिन के इस हिस्से पर थोड़ा सा काला धागा बांधकर घर या दुकान के द्वार पर लटका दें| यदि यह नीम्बू हवा के बहाव की दिशा के विपरीत झूलता दिखाई देता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके घर या दूकान पर किसी ने जादू टोना किया है|

घर में किसी प्रकार का जादू टोना होने पर इसका पता लगाना जादू टोना दूर करने के उपाय में काफी ज़रूरी हो जाता है| एक कटोरे में थोड़ा सा पानी लें फिर इसमें 10 बूंदें सरसों के तेल की डाल दें फिर ऊपर से मुश्क बुर (एक सुगन्धित पदार्थ) की 3-4 बूंदें भी इसी में डाल दें| ऐसा करने के बाद इस पानी के कटोरे को घर में किसी सुरक्षित कोने में रख दें| इस कटोरे को रात भर रखा रहने दें| सुबह पानी को देखें यदि यह पीला पड़ गया तो समझ लीजिये कि आपके घर में जादू टोना किया गया है|

जादू टोना दूर करने के उपाय के अंतर्गत रात में 4 रोटी बनायें और चारों रोटियों पर दिया जला कर रख दें| इस तरह इसे रात भर रखा रहने दें और फिर सुबह उठकर दो रोटियां नदी में विसर्जित कर दें और बची हुई दो रोटियों को अचार के साथ किसी गरीब या भिकारी को खिला दें|

जादू टोना दूर करने के उपाय में इस उपाय को अवश्य करें| चार गोमती चक्र लें अब इन्हें पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 या 21 बार उसार कर उन्हें चौराहे पर ले जाकर एक-एक करके चारो दिशाओं में फैंक दें|

घर पर से किसी भी प्रकार के काले जादू के असर को दूर करने के लिए प्रतिदिन गौ मूत्र का छिड़काव करें| जादू टोना दूर करने के उपाय में यह उपाय सरल तो है ही साथ में काफी असरदार भी है|

यदि आप यह देखते हैं कि आपके घर के किसी सदस्य पर काला जादू किया गया है तो उसे लहसुन का रस हींग के साथ मिलाकर सूंघा दें| ऐसा करते ही उसे राहत मिलना शुरू हो जायेगी|

जादू टोना दूर करने के उपाय में धतूरे का भी विशेष महत्व है| यदि आपके घर पर कोई काला जादू किया गया है तो आपको यह प्रयोग करना चाहिए| आप काले धतूरे की जड़ को लेकर आ जाएँ और इस जड़ का ताबीज बनाकर पीड़ित के गले में पहना दें| इसको पहनने से काले जादू और वशीकरण के सारे प्रभार धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगे|

जिस घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा और गायंत्री मंत्र का पाठ होता है उस घर में कभी भी नकारात्मक या बुरी शक्तियां प्रवेश नही कर सकती हैं| यह जादू टोना दूर करने के उपाय में काफी उत्तम उपाय है| घर में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ आपको हर तरह के भय से मुक्त करता है|

जादू टोना दूर करने के उपाय में गणेश जी को सुपारी भेंट करना का भी विशेष मह्त्व है| यदि आप चाहते हैं कि आपका घर नजर और जादू टोनों से बचा रहें तो गणेश जी को नियमित एक सुपारी भेंट करें और रक्षा के लिए प्रार्थना करें|

कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस इन लव लाइफ