संतान प्राप्ति में अड़चन को दूर करने के ज्योतिषीय उपाय और मंत्र Santan Prapti ke Upay & Mantra

आज कल लोग मनचाही संतान पाने के इच्छा अपने मन में लिए मंदिरो और धार्मिक स्थलों पर जाकर मन्नत मांगते फिरते है | कोई पुत्री चाहता है तो कोई पुत्र रतन चाहता है जिस से वो मंदिरो और पंडितो के चकरो में फसे रहते है और जब उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होती तो दुखी हो जाते है आज हम आप लोगो के लिए उपाय लाये जिन विवाहिता महिलयो को संतान सुख शादी के वर्षो बीत जाने पर नहीं मिला वो हमरे दुवारा बताये उपायों को करके अपने जीवन में संतान सुख का लाभ ले सकती है |

संतान प्राप्ति के लिए उपाय और मंत्र Santan Prapti ke Upay

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी स्थिति बन जाती है, जिससे संतान प्राप्ति में बाधा आने लगती है। इस तरह की बाधाओं से मुक्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं इन उपायों के करने से आपके ग्रहों को अनुकूल बनाया जा सकता है। ज्योतिष एवं टोने-टोटके के मुताबिक कुछ उपाय पूरी निष्ठा और मन से किये जाए तो अवश्य ही लाभ होता है। कोई ज्योतिष और कुछ लोग जादू टोन-टोटके के उपाय करते रहते है। मन में हर पल संतान प्राप्ति की आशा से उपाय करते रहते है। कुछ लोग सफल भी हो जाते है । अगर आप भी संतान प्राप्ति के लिए उपाय देख रह है तो आज आपको हम बताने जा रहे है संतान प्राप्ति असरदार और अचूक उपाय ।

Read Also :- पति को अपनी बात मनवाने के उपाय

Santan Prapti ke shivji upay

Santan Prapti ke shivji upay

संतान प्राप्ति के लिए उपाय और मंत्र Santan Prapti ke Liye Upay & Mantra

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में संतान भाव यदि बिगड़ जाए या किसी नीच ग्रह की दृष्टि पड़ जाए तो संतान सुख में बाधा आती है, इन बाधा को विधमान पंडितो के उपायों से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है। यदि किसी परिवार में संतान सुख व संस्कारित संतान की कामना हो तो ये उपाय जरूर करें। अगर किसी को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही हो तो ये उपाय जरूर करें | भगवान की कृपा से संतान संबंधित सभी परेशानी इस उपाय के बाद खत्म हो सकती है।

Read Also :- विवाह संबंधी समस्याओं के लिए दुर्गा मंत्र Maa Durga Mantra for Marriage Problems

संतान प्राप्ति असरदार और अचूक उपाय :-

मदार की जड़ कमर में बांधें :- यदि शादी के कई के वर्षों के बाद भी स्त्री गर्भवती नहीं हो पा रही है और संतान प्राप्ति देरी हो रही है तो मदार की जड़ शुक्रवार को उखाड़ लें और उसे स्त्री की कमर में बांधने से गर्भधारण होता है। जल्द ही शुभ समाचार प्राप्त होंगे

असरदार उपाय लड्डू गोपाल जी का उपाय संतान प्राप्ति के लिए – पति और पत्नी दोनों गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें जो स्त्री गर्भ धारण नहीं कर पा रही है उसे प्रतिदिन नहाकर गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करना चहिए, ऐसा करने से संतान धन प्राप्त होता है।

गाय की सेवा करें :- संतान प्राप्ति के लिए आप गाय और उसके बछड़े की सेवा करे । गाय को रोजाना रोटी खिलाये जिसे आपके ग्रह दोष दूर होंगे गाय को रोटी खिलने के बाद गाय के सिर पर हाथ अवश्य फेरें जिसे आपको संतान सुख का लाभ प्राप्त होता है।

कुत्ते को दें खाना ;- रोज़ाना अपने कुत्तो को रोटी खिलाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

पीपल का उपाय :- रविवार को छोड़कर विवाहित स्त्रियां नियमित रूप से पीपल पर जल चढ़ाये और परिक्रमा करने एवं दीपक जलाने से उन्हें संतान अवश्य प्राप्त होती है।

Read Also :- प्रेम विवाह के लिए गणेश मंत्र Ganesh Mantra for Love Marriage

 

Santan Prapti Guruwar ke asardar upay

Santan Prapti Guruwar ke asardar upay

गुरुवार के असरदार उपाय 🙁Santan Prapti Guruwar ke Asardar Upay )- जो लोग संतान सुख की कामना रखते हैं उनके लिए बृहस्पति ग्रह को प्रसन्न रखना आवश्यक माना गया है इस के लिए गुरुवार के दिन आप उपवास करे और गुरुवार को मंदिर में या किसी ब्राह्मण को पीली दाल ,गुड़, हल्दी दान करे और गरीबो को खाना खिलाए इस से आपके राशि में गुरु मजबूत होगा और आपको जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलेगी। दूसरी और पीपल की पूजा करने से हमारे ऊपर पितृ कृपा होती जिसे जो संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है वो दूर होती है। पितरो का आर्शीवाद प्राप्त होता है ।

Read Also :-  Pati Patni Ke Bich Jhagda Khatam Karne ke Upay पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय

इन मंत्रो से संतान प्राप्ति की बाधा हो सकती है दूर

संतान प्राप्ति के लिए शुक देव मंत्र :-

संतान प्राप्ति के लिए शुक्र के बीज मंत्र ‘ओम शुं शुक्राय नम:’ का जप करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इस मंत्र के जप से न सिर्फ पौरुष वृद्धि होती है बल्कि आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। शुक्र मंत्र के नियमित जप से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

संतान प्राप्ति के लिए स्कन्द माता का मंत्र :-
मान्यता है कि स्कन्द माता के मंत्र का जाप करने से भी मातृत्व सुख प्राप्त होता है. स्कन्द माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें-

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया.
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी..

संतान प्राप्ति के लिए शिव मंत्र :-

संतान प्राप्ति के लिए शिवजी के सामने या शिवलिंग के समक्ष बैठकर “ऊं नम: शिवाय:” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। शिवजी की पूजा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख कर के ही करें। सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर को भांग और धतूरा भी चढ़ाएं।

संतान प्राप्ति के लिए विष्णु जी के मंत्र और पूजा :-

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार विष्णु जी की पूजा और मंत्र का जाप करने से संतान सुख प्राप्त होता है इसके लिए आप गुरुवार को केले के पेड़ को जल से सींचे हल्दी का टिका लगाए और उसकी पूजा करे साथ ही भगवान विष्णु के मंत्र ॐ विष्णवे नमः “ का जाप करने से भी संतान सुख की प्राप्ति होती है।

संतान प्राप्ति के लिए बाल गोपाल पूजा और मंत्र :-
बाल गोपाल पूजा विवाहित जोड़ों यानि पति-पत्नी दोनों व परिवार के सदस्यों को करनी चाहिए। संतान के लिए बाल गोपाल मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः का जाप करें।

Read Also :- जाने काला जादू से बचने के उपाय (काला जादू का तोड़ )

 

Santan prapti ke rashi ke anushar upay.png

Santan prapti ke rashi ke anushar upay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा गया की पति और पत्नी की कुंडली में जब कोई ग्रह दिशा सही नहीं होती है तो उन गहो के वजह से संतान प्राप्ति में रुकावट आती जिस वजह से संतान प्राप्ति में देरी होती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम आपको उन गहो के प्रभाव को सही करने के उपाय बताने जा रहे है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह दोष की बाधा को उचित उपाय से दूर करने का प्रयास किया जा सकता है. सबसे पहले जाने संतान प्राप्ति के ज्योतिष उपाय :-

यदि पांचवें घर में उच्च का सूर्य हो या शुभ हो तो संतान की वृद्धि करता है, परन्तु अशुभ सूर्य संतान में बाधक होता है. इसके लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, चने का भोग लगाएं अथवा बंदरों को भोजन दें.

संतान भाव में यदि चंद्र ग्रह बैठा हो और वह अशुभ फल दे रहा हो तो, अपने शयन कक्ष में पलंग के नीचे तांबे की प्लेट रखें

यदि संतान भाव में मंगल अशुभ फल दे रहा हो या गर्भस्थ में बीच में तकलीफ आ रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को अपने हाथों से मीठा बनाकर भोग लगाएं. संतान सुख का लाभ अवश्य मिलेगा

बुध पांचवें घर में अशुभ फल दे रहा हो, तो चतुर्थी के दिन चांदी खरीदे एवं धारण करें

गुरु पांचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो, गुरुवार को केसर का तिलक चंदन के साथ करें एवं पीली हल्दी एवं पीला चंदन गुरु मंदिर में दान करें

शुक्र यदि संतान भाव में स्थित होकर बाधा दे रहा हो, तो चमकीला कपड़ा, चंदन, इत्र, दही एवं सुगंधित सफेद फूल का दान करें. शुक्र का असर कम होता है

शनि पांचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो काले तिल का दान करें. लोहे की कील, चाकू शनि मंदिर में दान करें

राहु यदि पांचवें घर में बाधक हो, तो अपने पास चांदी का चौकोर पतर रखें एवं लोहे की अंगूठी मध्यमा अंगुली में पहनें

केतु पांचवें घर में स्थित होकर संतान बाधक हो तो किसी गरीब व्यक्ति को कंबल दान करें एवं मंगल के दिन किसी मंदिर में झंडा दान करें

आज कल लोग घर से बाहर निकलने से पहले अपनी राशि टीवी और अख़बार में देखकर फिर अपने काम पर जाते है | जब भी लोगो के जीवन में परेशानी आती तो ज्योतिष उपाय करके अपनी समश्याओ को दूर करते है | आज हम आपको संतान प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार जाने इन उपायों के बारे में जिन को करके संतान प्राप्ति में सफलता पा सकते है |

Read Also :- Patni Vashikaran Kamdev Mantra- पत्नी वशीकरण कामदेव मंत्र

संतान प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार उपाय :-

मेष राशि वालों को संतान प्राप्ति के लिए रविवार का व्रत रखना चाहिए. रविवार का व्रत संतान प्राप्ति में सफलता दिलाएगा संतान प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार उपाय करेंगे तो आपको जल्द ही सफलता मिलेगी

वृष राशि वालों को गोपाल यंत्र अपने पूजा स्थान में रखें और स्त्री गोपाल सहस्त्रनाम का नित्य पाठ करें.

मिथुन राशि वाले स्फटिक माला धारण करें और हर शुक्रवार को आटे के पेड़ें में पनीर भरकर काली गाय को दें.

कर्क लग्न वालों को संतान प्राप्ति हेतु हनुमान जी को पुत्र मानकर उनकी सेवा, भोग एवं नित्य भजन करना चाहिए.

सिंह राशि वालों को भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए.

कन्या राशि वालों को दिव्यांग की मदद और शिवलिंग पर पंचामृत और चंदन का लेप लगाना चाहिए.

तुला राशि के लोग 21 शनिवार तक शिव जी को सवा पाव गन्ने का रस चढ़ाएं.

वृश्चिक लग्न वाले गुरुवार या गुरु पुष्य योग में तर्जनी में पुखराज पहनें.

धनु लग्न के लोग 21 मंगलवार तक हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. संतान प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार आप ये उपाय पुरे विश्वास के साथ करते तो आपको जल्द ही सफलता मिलेगी

मकर वालों को संतान सुख के लिए गरीब महिला की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए, उसके खानपान की व्यवस्था कर पाएं तो और भी अच्छा होगा. छोटी कन्याओं को गिफ्ट देना चाहिए इन सभी के आशीर्वाद से आपको जल्द ही खुशखबरी मिल जाएंगी.

कुंभ लग्न वाले संतान गोपाल पुस्तक पूजा घर में रखें और पति पत्नी लड्डू गोपाल के आगे इसका पाठ करें.

मीन लग्न वाले संतान सुख के लिए शुक्ल पक्ष के सोमवार को दाएं हाथ की छोटी उंगली में शुद्ध चांदी का मोती पहनें. संतान गोपाल मंत्र का जाप करें.

संतान सुख प्राप्ति करने के लिए हमने आपको ये उपाय बताये है जिनको आप करके अपने जीवन में जो संतान सुख में रुकावट आ रही है उनको दूर कर सकते है | संतान प्राप्ति के लिए आप इन उपायों को कर सकते है और इन उपयो से अपने जीवन को खुशहाल और सुखी बना सकते है ।