आज कल किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी नौकरी या प्यार से बढ़कर उसका स्वाभिमान होता है। आज के समय में एक बार अगर किसी भी व्यक्ति के स्वाभिमान को ठेस पहुंच जाएं तो उसे भूलाना आसान नहीं होता है। आजकल के प्रेमसम्बन्धो में यह बात बेहद आम हो गई है। अक्सर हमारे द्वारा मज़ाक में कही बात भी पार्टनर और प्रेमी को बहुत बुरी लग जाती है और वह नाराज होकर बैठ जाता है। ज्योतिष के अनुसार, ये कुछ उपाय हैं जो आप अपने रूठे प्रेमी को मनाने के लिए कर सकते हैं. अगर आप इन उपायों को करते हैं, तो आप अपने प्रेमी को मनाने में सफल हो सकते हैं और आपका रिश्ता फिर से पहले जैसा हो सकता है.
ज्योतिष के अनुसार इन उपायों को करने से बढ़ेगा प्रेमी से प्यार
अपने रूठे हुए प्रेमी को मनाने के उपाय मे आपको बताने जा रहा हु आशा करता हूँ की मेरे दुवारा बताये गए उपायों से आपके प्रेमी को मनाने मे आप लोग सफल होंगे। अगर आप ये बताये उपाय नहीं कर सकते तो आप पंडित जी से बात कर सकते है उनसे भी करवा सकते है ऊपर पंडित जी के नंबर दिय हुए है आप उनसे बात कर सकते है। पंडित जी से बात करने का कोई शुल्क नहीं है। अपनी समस्या भी बता कर और बेहतर उपाय जान सकते है।
पहला उपाय :- रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए पूजा –
रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए आप अपने प्रेमी के नाम की पूजा करवा कर भी अपने प्रेमी को राजी कर सकते है। इस पूजा के बारे मे आप जानकारी प्राप्त करने के लिए पंडित जी से संपर्क कर सकते है जो की विद्यमान और फेमस पंडित है इनके दुबारा की गई पूजा से आपके प्रेमी को राजी करने मे सफलता 100% मिलेगी गारंटी है क्वोकि विद्यमान पंडित जब इस तहर की पूजा करते है तो उनको पूजा की सारी विधि मालूम होती है और पूजा कब और किस समय पर करनी है वह इन से बेहतर कोई नहीं बता सकता है। इस पूजा के बारे मे आप जानकारी प्राप्त करने के लिए पंडित जी से संपर्क कर सकते है
दूसरा उपाय :- रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए 7 दिन मंत्र साधना
अगर आपका प्रेमी नाराज है आप से और आप अपने प्रेमी को मनाने की पूरी कोशिश कर चुके है और और अब तो चिंता की बात ये है की वो आप से न तो बात कर रहे है और न आप का फ़ोन उठा रहे है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है हम आप की चिंता अब दूर कर देंगे हम आपको बताने जा रहे है एक शक्तिसाली मंत्र के बारे मे जो आप को अपने प्रेमी को मनाने मे पूरी तहर से सफलता दिलायेगा । उसके लिए आपको इस मंत्र का जाप करना होगा ये मंत्र श्री कृष्ण भगवन का प्रिय और ताकतवर मंत्र है इस मंत्र से आप आपने रूठे प्रेमी को अपनी ज़िन्दगी में वापस ला सकते है। इस मंत्र का जाप शुरू करने से पहले श्री कृष्णा फोटो और मूर्ति के सामने अपने प्रेमी का नाम लेकर और भगवन श्री कृष्णा का नाम लेकर उसे आपकी जिंदगी मे वापस आने के लिए श्री कृष्णा से प्रार्थना करनी है अब आप इस मंत्र ( मंत्र-“ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:।।”) का जाप 11 बार करे और आपको 7 दिन तक लगातार करना है और आप देखेंगे की आप के प्रेमी का फ़ोन या मैसेज आपके पास आ जायेगा अगर आप ये मंत्र साधना नहीं कर पते तो आप पंडित Dayanand जी से भी करवा सकते है पंडित Dayanand जी के दुवारा की गयी मंत्र साधना का फल आपको जल्दी प्राप्त होगा
तीसरा उपाय :- रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए पीपल के पते से
इस उपाय के लिए आपको मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से स्वयं दो पत्ते तोड़ लें। उन दोनों पत्तों पर अपने प्रेमी का नाम लिखें। एक पत्ते पर काजल से नाम लिखना है और दूसरे पत्ते पर सिंदूर से नाम लिखना है। काजल से नाम लिखे पत्ते को पेड़ के नीचे ही उल्टा रखकर एक पत्थर से दबा दें। ऐसा करने से आपके बीच की सभी दरारें खत्म हो जाएगी। दूसरा पत्ता अपने साथ घर ले आए और घर की छत पर उल्टा करके एक पत्थर से दबा दें। जब तक आपकी और आपके दोस्त के बीच बात ना शुरू हो जाए उस पत्ते को छत से हटाना नहीं है। अगर अपने बताये अनुसार कर दिया तो आपको जल्दी ही शुभ समाचार प्राप्त होगा। आपके प्रेमी से जल्दी ही आपकी बातचीत चालू हो जाएगी ।
चौथा उपाय:- रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिए नीबू का टोटका
प्रेमी को खुश करने के लिए एक लड़किया क्या-क्या नहीं करती। इसके बावजूद कई बार उनकी ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ आ जाते है जब प्रेमी और प्रेमिका के बीच अनबन होने लगती है। लड़कियों को इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए कि अगर ऐसे मामलों को समय रहते नहीं संभाला गया तो रिश्ता टूटने में देर नहीं लगती। रूठे हुए प्रेमी को मनाने के लिया टोटके का इस्तेमाल कर आप बेहद आसानी से अपने नाराज़ प्रेमी के गुस्से शांत कर उन्हें अपने पास वापस बुला सकती है।
नीबू का टोटका करने की विधि जाने :- प्रेमी अगर किसी बात पर नाराज़ है तो उनका इस्तेमाल किया हुआ एक रूमाल लें और उसपर प्रेमी का नाम लिख दें। अब इस रूमाल में एक नींबू लपेटकर अपने पास अलमारी में संभालकर रखें। इस उपाय का चमत्कारी परिणाम देखकर आप हैरान हो जाएगी।
पांचवा उपाय :- प्रेमी से रिश्ता सुधरने के लिए मिठाई का उपाय :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन किसी भी कन्या को आपके प्रेमी के नाम की सफेद रंग की मिठाई खिलानने से प्रेमी के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं| Ruthe Premi Ko Manane Ke Upay करने से फल आपको जल्दी प्राप्त होगा
में आशा करता हूँ की इन उपायों को करने से आपके जीवन मे जो चिंता और दुख है वो दूर हो जायेगा और आपका प्रेमी और आपका दोस्त आपकी जिंदगी मे वापस आजायेगा। आपकी जिंदगी मे आपको आपके प्रेमी से बहुत प्यार मिले ऐसी मे आशा करता हूँ और इन उपायों को करने ने से पहले मन मे कोई सवाल हो तो आप पंडित जी से संपर्क कर सकते है पंडित जी के नंबर ऊपर दिय हुए है पंडित जी से आप इन उपायों की विधि और कुछ कारगर उपाय जान सकते है आप पंडित जी से बात कर के आपकी समस्याओ से निजात पा सकते है |
Read More Article :-
- Khoye Hue Pyar Ko Wapas Pane ke Upay खोये हुए प्यार को वापिस पाने के उपाय
- Shamshan Ki Rakh with Vashikaran- शमशान की राख से वशीकरण
- Patni Vashikaran Kamdev Mantra- पत्नी वशीकरण कामदेव मंत्र