आप लोगो का सुवागत है हमारी वेबसाइट पर तो आज आप लोगो को हम बतायेगा गणेश वशीकरण मंत्र फॉर लव मैरिज और शादी में जो देरी हो रही है उसका उपाय जो लोग अपनी प्रेमी और प्रेमिका से बहुत प्यार करते है , एवं उन्ही के साथ शादी करके अपना घर बसना चाहते हैं | मगर किसी कारण वश प्रेम विवाह में कोई रुकावट आ रही है या घर वाले तैयार नहीं हो रहे शादी के लिए तो निराश मत होये आप लोगो के लिए हम लाये है Ganesh ji Mantra for Love Marriage ये मंत्र इतना प्रभावशाली है की ये मंत्र आपकी हर परेशानी को दूर करदेगा और आपकी शादी में जो देरी आ रही है उसे भी दूर कर देगा | तो आप लोगो अपना प्यार पाने के लिए गणेश जी के इस मंत्र का जाप कर के आप लोग इस मंत्र से सफलता प्राप्त कर सकते है |
आज गुरूजी आपको Ganesh Mantra for Love Marriage के बारे में बतायेगे अगर आप किसी लड़की या लड़की से प्रेम करते है एवं उनसे शादी कर के खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं ? परन्तु प्रेम विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही जिस वजह से आप परेशान है , तो आप इस गणेश मंत्र का जाप करे के अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है |
दोस्तो आज के समय में सब लोग परेशान है और उनकी परेशानी हमारे गुरूजी से नहीं छुपी है जैसे की किसी के पास नौकरी नहीं है, किसी की शादी नहीं हो रही है , शादी में रुकावट आ रही है, किसी की सरकारी नौकरी लगने में परशानी आ रही है , पति और पत्नी के झगड़े, किसी के संतान नहीं है , काम नहीं चल रहा है , कोई हर समय बीमार रहता है , धन की कमी है इस तरह की समस्याओं से हर कोई दुखी है | वो लोग इन समस्याओं से निजात पाने के लिए भगवान और ज्योतिष विधा का सहारा लेते है और पंडितो और ज्योतिषो दुवारा बताये गए उपायों और मंत्रो का उपयोग कर के जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने में लग जाते है मगर वो कुछ गलतिया कर बैठते है जो उन लोगो की अज्ञानता वश उन से हो जाती है वो लोग पंडितो दुवारा बताये गए उन मंत्रो और उपायों का फल प्राप्त नहीं कर पते है | आज हम आपको बता रहे है पूजा और जाप करने की सही विधि विधान जिससे आप लोग उन गलतियों को दोहराने से बच सके |
Read Also :- Pati Patni Ke Bich Jhagda Khatam Karne ke Upay पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय
जाने गणेश मंत्र पूजा और जाप विधि :-
गणेश जी धन , बुद्धि, बल के देवता है गणेश भगवान सभी देवता में सबसे पहले पूजे जाते है | इस मंत्र का जाप आप को केवल बुधवार को ही करना है | 7 बुधवार तक आपको इस मंत्र का 108 बार जाप करना है और नीचे बताये गए नियमो के अनुसार पूजा करके फिर आपको मंत्र जाप आरंभ करना है |
- गणेश जी के मंत्र जाप के लिए आप बुधवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करके स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण कर ले.
- गणेश जी का कोई फोटो या प्रतिमा स्थापित करें.
- गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के बाद आप इनके सामने देसी घी का दीपक जलाएं फल फूल आदि अर्पित करें .
उसके बाद गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं. - भोग लगाने के बाद आप गणेश जी की संपूर्ण आरती करें.
- आरती करने के पश्चात आप गणेश जी की प्रतिमा के सामने बैठकर मंत्र जाप प्रक्रिया पूरी करने का संकल्प लें और गणेश जी से निवेदन करें हे प्रभु मैंने आपके मंत्र जाप करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि मैं बिना किसी समस्या के आपके मंत्र जाप संकल्पों को पूरा कर सकूं.
- इतनी प्रार्थना करने के बाद आप एकांत अवस्था में अपने मन को केंद्रित करके रुद्राक्ष की माला को देखते हुए ऊपर बताए गए मंत्र “ॐ ज्ञानी नामपि चेतांसि देवी भगवती ही स बलदाकृष्य मोहय महा माया प्रयक्षति”: का जाप 108 बार करें. मंत्र उच्चारण करते समय हमेशा माला का जाप 108 बार किया जाता है |
- जब मंत्र जाप प्रक्रिया 108 बार पूरी हो जाए तो आप अपने शब्दों में गणेश जी से अपने समस्त दुख बताएं और उसके बाद गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें.
- इस तरह से इस मंत्र को हर बुधवार जाप करने से गणेश जी उस व्यक्ति के समस्त दुखों का निवारण कर देते हैं और उस व्यक्ति की हर एक मनोकामना को पूर्ण करते हैं .
Read Also :- प्रेम विवाह के लिए वशीकरण मंत्र Vashikaran Mantra for Love Marriage in Hindi
हिन्दू शास्त्र के अनुसार ये मंत्र जिसके बारे में आपको हमारे गुरूजी जो की प्रसिद्ध Love Marriage Specialist और ज्ञानी वो बताते है की अगर आपके विवाह में देरी आ रही तो आप उनके बताये अनुसार इस मंत्र का जाप करने से आपको जल्द ही शुभ समाचार प्राप्त होंगे | हमारे पुजाय गुरूजी कहते है इस मंत्र का विधि पूर्वक जाप करने से आपको आपके प्रेम विवाह में जल्द सफलता मिलेगी 100% आपको इस मंत्र का 7 दिन सुबह 108 बार जाप करने से आपको गरंटी के साथ सफलता मिलेगी
शीघ्र प्रेम विवाह के लिए गणेश मंत्र :-
|| “ॐ ज्ञानी नामपि चेतांसि देवी भगवती ही स
बलदाकृष्य मोहय महा माया प्रयक्षति” ||
गुरूजी कहते है सुखी वैवाहिक जीवन के लिए Ganesh ji For Love Marriage Mantra के उपयोग से आपके प्रेम विवाह में और विवाह में जो रुकावट है वो निश्चित रूप से दूर हो जाएगी | वही आपकी प्रेम विवाह में जो अचानक से बाधाएं आ रही है वो भी इस Ganesh Mantra for Marriage से दूर हो जाएगी और इस मंत्र (Ganesh Mantra for Love Marriage) के जाप से प्रेम विवाह में सफलता मिलेगी | प्रेम विवाह के लिए गणेश मंत्र से आपको जल्द से जल्द शुभ समाचार प्राप्त होंगे |
गणेश जी मंत्र नौकरी के लिए ( Ganesh Mantra for Job )
सभी नौजवान भाइयो का सपना होता है वे अच्छी कंपनी में काम करे अच्छे वेतन के साथ मगर उन लोगो का सपना पूरा नहीं हो पाता है और वे मनचाही नौकरी पाने के चकर में परेशान और दुखी होते रहते है | आज हमारे गुरूजी उनकी इस समस्या का समाधान लेकर आये है | उन लोगो के लिए गणेश जी का प्रभावशाली मंत्र जिसका जाप आपको नौकरी मिल ने तक करना है | आप इस मंत्र का जाप गणेश मंदिर जाकर भी कर सकते है |
आइये जाने Ganesh Mantra for Job :-
” ओम गीं गूँ गणपते नम: स्वाहा “
मनचाही नौकरी के लिए गणपति के इस मंत्र का जाप करके आप नौकरी में सफलता पा सकते है | इस मंत्र प्रभाब से आपके बॉस और सहकर्मियों के साथ मधुर संबंध बनेगे और कोई आपसी मतभेद होगा वो भी दूर हो जायेगा
गुरूजी बताते है की इस समय में विद्यार्थियों जीवन में भी बहुत परेशानिया है और विद्यार्थि हर समय अपने आने वाले एग्जाम की चिंता में लगे रहते है | मगर गुरूजी कहते है अगर विद्यार्थि अपनी पढ़ाई में श्रेष्ठ है और वो भगवान गणेश की पूजा और मंत्र जाप करते है तो उसके जीवन में कोई भी परीक्षा आये वह गणेश जी के आर्शीवाद से सफलता प्राप्त करेंगे | अगर वो भगवान गणेश जी के इस मंत्र का जाप रोज सुबह करता है तो वो अपने जीवन में कभी असफल नहीं होंगे |
जानते है Ganesh Mantra for Success in Exam
“ॐ गं गणपतये नमः”
इस मंत्र का जाप करने से पहले ऊपर जो पूजा और मंत्र जाप करने की विधि बताए है उन नियमो धानपूर्वक पढ़ कर इस मंत्र का जाप करे आपको सफलता 100% मिलेगी |
Read Also :- प्रेम विवाह के लिए खाटू श्याम जी मंत्र Khatu Shyam Ji Mantra for Love Marriage
आपको गुरूजी ने पहले ही बताया है जब हम लोग कोई भी पूजा प्रारम्भ करते है तो गणेश जी की पूजा पहले करते है | भगवान गणेश की पूजा से बुद्धि का वरदान प्राप्त होता है। आप लोग भगवान गणेश को प्रसन्न करके व्यापार आदि में भी उन्नति पाई जा सकती है। भगवन गणेश जी कृपा से न केवल बुद्धि का विकास होता है साथ ही साथ बिज़नेस भी ऊंचाईओं पर पहुंच जाता है। सत्य बात है अगर बुद्धि का विकास होगा तो हमारे द्वारा किया गया कार्य भी सफल होगा। ये कैसे संभव ये सवाल मन में आ रहा हो तो जान ले किसी देवता और भगवन की पूजा और मंत्र का जाप करने से पहले उस देवता में पूरा विश्वाश रखे तभी आप का काम होगा | आपको गुरूजी Ganesh Mantra For Business के विषय में बता रहे है की आप इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करते तो आपका काम बहुत अच्छा चलेगा | आप बहुत धन कमाएंगे और आपकी सभी मनोकामये पूरी होगी |
Ganesh Mantra for Business
आइए जानते हैं व्यापार में आ रही बाधाएं एवं परेशानियां से मुक्ति के लिए-
।। ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः ।।
आप लोगो को गुरु जी ने सबसे पहले पूजा और मंत्र जाप विधि बताई है गुरूजी के अनुसार जो लोग बिधि पूर्वक मंत्र जाप करते है तो उनके जीवन से दुःख दूर हो जाते है उन लोगो पर भगवान गणेश जी की विशेष कृपा होती है | आप सभी से निवेदन है की आप जब भी किसी भी देवता की पूजा करे या मंत्र का जाप करे तो उसे मंत्र और पूजा के बारे में पूरा जाने फिर ही पूजा को प्रारंभ करे | तभी आप लोगो को देवताओ का आर्शीवाद प्राप्त होगा |