बुरी नजर लगने पर बच्चो और व्यक्ति की सेहत में गिरावट आ जाती है वो बीमार रहने लगते है | उनका किसी काम में मन नहीं लगता है घर में अशांति का माहौल हो जाता है क्या आप लोग जानते है बुरी नजर उतारने के उपायों के बारे में तो आज आपके लिए हम बताने जा रहे
जब भी किसी बच्चे और व्यक्ति को किसी की बुरी नजर लगती है तो उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है नजर दोष पर कई तहरे के दिक्कतें आ जाती हैं इस से आपके काम पर भी प्रभाव पड़ने लग जाता है | बुरी नजर से बचने के लिए घर के बड़े और बूढ़े नजर उतारने के उपाय करते नजर आते है नजर दोष के टोटके और नजर उतारने के लिए कई मंत्र का जाप करते हैं जाने नजर से बचने के उपाय :-
बुरी नजर लगने के लक्षण पता करे :-
अगर किसी के घर में किसी को अगर नजर लग जाय तो वो इंसान बीमार हो जायेगा और उसमें कोई काम करने का मन नहीं करेगा वो अपने आप को थका महसूस करेगा | घर के सदस्य किसी न किसी रोग से पीड़ित रहते हैं. बुरी नजर लगने पर घर में अशांति और दरिद्रता आने लगती है , अगर आपके काम-धंधे को नजर लग जाए तो व्यापार ठप होने लगता है बिज़नेस में लाभ न होकर नुकसान होने लगता व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो असुवास्थ हो जाता है| बुरी नजर उतारने का उपाय आप हमारे लेख में जाने
Read Also :- सरकारी नौकरी पाने के उपाय और मंत्र Sarkari Naukri Ke Liye Upay & Mantra
ज्योतिष शास्त्र में नजर लगाने या नजर दोष होने पर नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित हो जाता है | उसकी सोच और स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगता है | बुरी नजर से प्रभावती व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है नजर लगाने पर लोग अक्सर बीमार और हताश रहने लगते है और उनके जीवन दुःख और परेशानिया आने लगती है | किसी काम को करने का मन नहीं करता है नजर लगे व्यक्ति को |
किसी घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश बढ़ जाता है. खासतौर पर बच्चों पर नजर का प्रभाब जल्दी दिखने लगता है. आइए जानते हैं कि नजर उतारने के अचूक उपायों के बारे में.
जाने बच्चो की बुरी नजर उतारने के उपाय :-
अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो रसोई घर से एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें.
एक रूई की बाती को सरसों तेल में डुबो दें इसके बाद उस बाती को बच्चे के ऊपर से तीन बार नीचे उतारें और बिना टोक-टाक किए बाती को जला दें। जब बाती पूरी तरह जलकर समाप्त हो जाएगी तो नजर खुद उतर जाएगा।
अगर आपका बच्चा रोये जा रहा है या आँखे नहीं खोल रहा तो आप लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें. जिस बच्चे को नजर लगी है, ये सारी चीजें उस बच्चे के सिर से सात बार उतारकर आग में डाल दें. अगर इनके जलने पर बदबू न आए तो समझ लीजिए बच्चे को नजर लगी है. इस उपाय से नजर उतर जाती है.
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है और आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों के दाने से बच्चे की नजर उतारें. इन दोनों चीजों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे में डाल दें, इससे बच्चे से बुरी नजर उतर जाएगी
घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ ना जमा होने दें. पूजा स्थान पर हर शाम को दीपक जरूर जलाएं. सप्ताह में एक बार घर में भजन-कीर्तन का आयोजन करें.
नौकरी में बार-बार समस्या आ रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें. बुरी नजर से बचने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.
अगर आपको खुद पर किसी की बुरी नजर लगने की आशंका है तो हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें. माना जाता है कि बजरंगबली की कृपा से सारी बुरी शक्तियों का नाश होता है.
Read Also :- संतान प्राप्ति के लिए उपाय और मंत्र Santan Prapti ke Upay & Mantra
बुरी नजर से हर उम्र का बच्चा और व्यक्ति प्रभावती होता है आम बोलचाल में आप ने सुना होगा इस को किसी की बुरी नजर लग गई न केवल लोगो को नजर लगाती बल्कि उनके करियर, नौकरी, बिजनेस, स्वास्थ्य को भी बुरी नजर लग जाती है। जिस व्यक्ति पर बुरी नजर लग जाती है वह व्यक्ति किसी न किसी समस्या से पीड़ित हो जाता है जब किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है, तो उसके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके कारण उसके स्वास्थ्य के साथ-साथ तरक्की और जीवन पर बुरा असर पड़ता है। जानिए आप किस तरह से इन उपाय को अपनाकर बुरी नजर से छुटकारा पा सकते है |
Read Also :- विवाह संबंधी समस्याओं के लिए दुर्गा मंत्र Maa Durga Mantra for Marriage Problems
अगर नजर लग जाने के कारण बच्चा दूध नहीं पी रहा है, तो थोड़ा सा दूध लेकर उसके सिर के ऊपर से तीन बार उतारकर कुत्ते को पिला दें। ऐसा करने से नजर दोष से निजात तुरंत मिल जाएयेगा ।
व्यापार में लगी नजर उतारने का उपाए :-
अगर व्यापार या फैक्ट्री ठीक ढंग से नहीं चल रही है या फिर लगातार घाटा हो रहा है, तो फैक्ट्री या दुकान में नींबू मिर्च टांग दें। ऐसा करने से नजर दोष के साथ वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा।
व्यापार में लगी बुरी नजर को दूर करने के लिए अपनी दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें। यह व्यापार और फैक्ट्री पर लगी नजर दोष दूर करने का अचूक उपाय है।
यदि घर के किसी बड़े सदस्य को नजर लग गई है, तो उस व्यक्ति को लिटा दें और रसोई घर से फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक सात बार उतार लें और फिर इसे जला दें। बुरी नजर तुरंत दूर हो जाएगी
यदि आपको बुरी नजर लग जाये तो उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें। इसके बाद इसे गन्दी नाली फेंक दें।
बच्चे को नजर दोष से बचने के लिए उसके गले में काला धागा बांध दें। इससे नजर नहीं लगेगा।
खाने के समय किसी व्यक्ति पर बुरी नजर लग गई है जिसके कारण उसका भोजन करने का मन नहीं होता है, तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसमें जला दें।
Read Also :- प्रेम विवाह के लिए गणेश मंत्र Ganesh Mantra for Love Marriage
जाने नजर उतारने के तरीके :- Nazar Utarne ka Tarika
जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगे उसे भगवन पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को हनुमान मंदिर में जाकर रोज हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का नित्य पाठ करना चाहिए. हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं.
व्यक्ति बुरी नजर से प्रभावित है तो उसे भगवन भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए. इससे बुरी नजर उतर जाती है.
अगर आप को नजर दोष की वजह से वयापार में बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर इसे तिजोरी में रख दें. नीचे दिए मंत्र को पढ़ते हुए बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति को मोर की पंख से ऊपर से नीचे तक उसे झाड़ें.
नजर उतारने का मंत्र
ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई.
कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया.
मेरी बात सुनो चित्त लाए,
जैसा होय सुनाऊं लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा.