Manpasand Naukri ke Liye Gopniya Tantrik Upay गोपनीय तांत्रिक उपाय मनपसंद नौकरी के लिए

नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय :- अच्छी नौकरी पाना हर कोई के जीवन का लक्ष्य होता है | हर कोई चाहता है की उसके पास जॉब हो और अच्छी सैलरी मिले और समय के अनुसार प्रमोशन मिले | इस के लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते है , लेकिन हर कोई भाग्यशाली नहीं होता है बहुत से लोगो को मनचाही नौकरी मिल जाती और कुछ लोगो को नौकरी नहीं मिलती है जबकि वो योग्य होते है फिर भी उनको निराशा ही हाथ लगती है | नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय : आप लोग ज्योतिष शास्त्र के बारे मे सुन रखा होगा उन शास्त्रो में हर एक समस्या का सामधान आपको वह मिल जायेगा जैसे की नौकरी की समस्या , सरकारी नौकरी पाने के उपाय और मंत्र, शादी में देरी,मकान खरीद ने में देरी, व्यापार में बरकत नहीं होना इन सभी समस्याओ का समाधान आपको मिल जायेगे | कहते है अगर आप के ग्रहो की चाल ठीक नहीं चल रही तो आपके जीवन में परेशानी आना आम बात है |

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में ग्रहों की स्तिथि अच्छी न होने की वजह से आपके काम बिगड़ जाते है | ज्योतिष शास्त्र में बताये उपायों को करके आप अपने ग्रहो की स्तिथि ठीक कर सकते है | आज ज्योतिष शास्त्र के उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं , जिसे करके आप अपनी राह में आरही रुकावटों को दूर कर सकते है और मनचाही नौकरी भी पा सकते हो | तो जानते हैं उन उपायों के बारे में…

नौकरी के लिए गोपनीय तांत्रिक तंत्र उपाय और मंत्र – सम्पूर्ण जानकारी

आज के समय में आप सरकारी नौकरी पाना कहते है तो हम आज आपको बतादे हम सरकारी नौकरी पाने के ज्योतिष उपाय इस से पहले के आर्टिकल में बता दिया है आप इस सरकारी नौकरी पाने के उपाय और मंत्र Sarkari Naukri Ke Liye Upay & Mantra को पढ़कर जान सकते कैसे सरकारी नौकरी आप पा सकते है |

Mantra for Naukri

Mantra for Naukri

Naukri ke Liye Gopniya Tantrik Upay

आज हम आपको को कुछ ज्योतिषी और तांत्रिक उपायों के बारे में बतायेगे जिनको करके आप को आसानी से मनचाही नौकरी मिल जाएगी | नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय आप लोगो को पता नौकरी न मिलने का एक बड़ा कारन है तांत्रिक क्रिया जो की आपके ऊपर की जाती जिस कारण आप अपने हर काम में नाकाम होने लगते है | इन तांत्रिक क्रिया को दूर करने के लिए हम आपको तांत्रिक उपाय बतायेगे जिनको आप कर के आप हर कार्य में सफल हो जायेगे |

Read Also : सरकारी नौकरी के लिए शिव मंत्र 

हम आपको तांत्रिको से प्राप्त तांत्रिक विधा और उपायों बारे में बताने जा रहे है जिनको आप करके अपने जीवन को खुशहाल बना सकते है | तो जानते है उन उपायों के बारे में …

नौकरी पाने के लिए हनुमान जी का तांत्रिक उपाय :- 

नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय : आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे है मगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है और हमेशा की तहर आपके हाथ निराशा लग रही तो आप दुखी मत होई हम आपको बताने जा रहे है तांत्रिक उपाय को आप करके नौकरी का समाचार जल्द ही प्राप्त होंगे | ये तांत्रिक उपाय आप खुद कर सकते है इसके लिए कोई तांत्रिक की जरुरत नहीं है | इस के लिए आपको आपके कमरे में हनुमान जी की आकाश में उडती हुई चित्र या फोटो लगा दीजिए अब नियमित रूप से हनुमानजी की फोटो के समक्ष खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करना है तथा उनकी पूजा करे.इस तांत्रिक उपाय को करके आप पाएंगे की जो नौकरी में बाधा आ रही थी वो दूर हो जाएगी और आपको उपाय करने के कुछ दिन बाद ही शुभ समाचार प्राप्त होंगे |

शनिदेव का उपाय नौकरी पाने के लिए :-

हम आपके लिए दूसरा तांत्रिक उपाय लाये है जिसमे आपको बता दे अगर आपके पास नौकरी है या आपको नौकर में तरक्की और पदोनोन्ति नहीं मिल रही है| काफी लम्बे समय से काम आप उस कंपनी में काम कर रहे है तो चिंता मत कीजिये आपके लिए एक तांत्रिक उपाय है जिसे आप शनिवार के दिन करे उसके लिए आपको शनि मंदिर जाकर जो मंत्र बता रहे है उसका जाप करना है ये मंत्र इस प्रकार है “ओम शं शनैश्वराय नम:” मंत्र का 108 बार जाप करना है , यह उपाय आपको 7 शनिवार बिना भूले करने है यह उपाय करने के कुछ दिनों में आपको नौकरी में प्रमोशन की खुशखबरी प्राप्त होगी

Secret Tantric Remedies and Mantras Job

Secret Tantric Remedies and Mantras Job

इंटरव्यू के लिए हनुमान जी का तांत्रिक उपाय  :-

जब आपको नौकरी मिल जाती है तो पहले आपका इंटरव्यू देना पड़ता है उस के बाद आपका उस कंपनी में काम तय होता है मगर इंटरव्यू देने से पहले मन में डर सा रहता की कही हम इंटरव्यू में फेल न हो जाये उसके लिए आपको एक तांत्रिक और ज्योतिषी उपाय बताने जा रहे जिसे करके आप का सारा डर दूर हो जायेगा तो सब से पहले आपको हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीस 11 बार पाठ करना है फिर हनुमानजी से इंटरव्यू में पास होने की प्रार्थन करनी है फिर आप इंटरव्यू के लिए जाये आप 100 % सफल होंगे

नौकरी के लिए शिव के तांत्रिक उपाय :-

मनचाही नौकरी पाने की चाहते हैं तो किसी पुराने या प्राचीन मंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर लगातार 7 दिन तक कच्चे दूध और चावल के दाने चढ़ाने है इस उपाय से आपको शिव जी की कृपा प्राप्त होगी और भगवन शिव जी के आर्शीवाद के आपको कुछ दिनों में नौकरी मिल जाएगी

नौकरी में प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए ज्योतिषी उपाय :-

जो युवा काफी समय से एक ही कंपनी काम कर रहे है मगर उनका न तो प्रमोशन हो रहा न ही उनकी सैलरी बढ़ रही है तो वो लोग इस उपाय को करे अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है उसके लिए आपको रोज सुबह सुबह सात अनाज को मिश्रित करके पक्षियों को खिलाना है इस उपाय से आपको बहुत जल्दी प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी की खबर मिलेगी

नीबू का तंत्रिका उपाय नौकरी के लिए :-

जैसा की हर इंसान की इच्छा होती की उसे एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिले ज्यादा सैलरी मिले उसके लिए वो बहुत मेहनत करते है मगर कई बार नौकरी मिल जाने पर उनके लिए इंटरव्यू की बड़ी चिंता की बात हो जाती क्योकि की कई बार इंसान इंटरव्यू में पास नहीं हो पता और अपनी नौकरी से चली जाती है हम आपको नौकरी के लिए जो आप इंटरव्यू देंगे उसमे पास होने के लिए और अपनी नौकरी पाने का तांत्रिक उपाय बताने जा रहे है उसे कर के आप अपने इंटरव्यू में १००% सफल होंगे | इंटरव्यू वाले दिन इंटरव्यू देने जाने से पहले एक साफ पीला नींबू ले चार लौंग को गाड़ दे.अब इस नींबू को हनुमानजी के चरणों में अर्पित कर दे फिर उसके बाद इस मंत्र को “ओम श्री हनुमंते नम:” मंत्र का १०८ बार जाप करे , इस उपाय को कर के आप इंटरव्यू देकर आये आप पास होंगे ये १००% सफल और आजमाया हुआ उपाय है |

नौकरी के लिए तंत्रिका तंत्र मंत्र का उपाय : –

कई बार देखा गया है हमारे खराब भाग्य और कुंडली में ग्रहों की स्तिथि अच्छी न होने की वजह नौकरी नहीं मिल पाती है ऐसे में आप अपने भाग्य को कोसने लगते है मगर इस में भाग्य का कोई दोष नहीं होता है ये तो कोई तांत्रिक क्रिया आप किसी ने कर रही उस बजह से भी आपको नौकरी पाने में सफलता नहीं मिलती है इस के लिए आप इस तांत्रिक मंत्र से अपने ऊपर जो तांत्रिक क्रिया की हुई है उसे दूर और अपना बचाव कर सकते है ये मंत्र है “देहि सौभाग्यमारोग्य्म देहि देवि परं सुखम रूपं देहि जपं देहि यशो देहि द्रीषो जही” इस मंत्र का आप रोजाना अपनी इच्छा अनुसार ११,२१,५१ और १०८ बार जाप कर सकते है और इस मंत्र से आप नौकरी और नौकरी में प्रमोशन पा सकते है |

Read Also :- Sarkari Naukri Ke Upay 

इस लेख में बताये गए सारे उपायों को करके आप की नौकरी में आ रही सारी परेशानियों को दूर कर सकते है और नौकरी में अच्छी सैलरी पा सकते है | आशा करते है की नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय आपको आपकी मनचाही नौकरी पाने में आपके सहायक होंगे |