कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस इन लव लाइफ

कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस इन लव लाइफ

यदि आप के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तथा शीघ्र विवाह नहीं हो पा रहा है एवं विवाह के लिए किए गए सभी  प्रयास असफल हो रहे हैं तो शीघ्र विवाह ना होने की समस्याओं को दूर करने के लिए आप को माता कात्यायनी के शरण में जाना चाहिए तथा उनका मंत्र प्रयोग कर अपनी इच्छाएं पूर्ण करने के लिए उनसे प्रार्थना करनी चाहिए। मां कात्यायनी को मांगलिक कार्यों की देवी के रूप में जाना जाता है माता की आराधना करने से मनुष्य के सभी मांगलिक कार्य अत्यंत शीघ्र संपन्न होते हैं और इसमें आ रही समस्त बाधाएं स्वता ही  समाप्त हो जाती हैं एवं धन प्रतिष्ठा  की वृद्धि होती है।

कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस इन लव लाइफ

कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस इन लव लाइफ

मंत्र विधि:-

शास्त्रों के अनुसार कात्यायनी देवी का मंत्र प्रयोग बड़ा ही उपयोगी एवं सिद्ध कार्य होता है इस मंत्र अनुष्ठान से कन्या के विवाह में आने वाली समस्त समस्याएं शीघ्र दूर हो जाती हैं और विवाह सकुशल संपन्न हो जाता है इसके लिए सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगा कर बैठ जाना चाहिए तथा आसन लगाने के लिए केले  सूखे  पत्ते का प्रयोग करना चाहिए एवं कमलगट्टे की माला से मंत्र जाप करना चाहिए जप करते समय सरसों के तेल का दीपक अपने सामने जलाकर रखना चाहिए जो व्यक्ति यह अनुष्ठान करें उसे ब्रह्मचर्य का पालन करना अति आवश्यक है तथा २१ दिन तक ४१००० मंत्र जाप कर अपनी समस्या मां के समक्ष रखनी चाहिए यदि किसी कन्या के विवाह में मंगल दोष बाधक बन रहा है तो उसके अभिभावको को चाहिए कि वह ४१ दिन तक नियमित मंगल चंडिका स्त्रोत का पाठ करें ऐसा करने से विवाह होने के शीघ्र योग बनते हैं तथा विवाह में आ रही समस्त बाधाएं स्वता ही समाप्त हो जाती हैं और एक उत्तम विवाह होता है।

मंत्र:-

कात्यायनी महामाये महायोगिनी धिश्वरी नन्द गोप सेतु देवी पतिं मे कुरुते नमः

:- जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा हो या विवाह के समय परेशानियां उत्पन्न हो रही हो योग्य वर नहीं प्राप्त हो रहा हो तो उसके लिए उन्हें मां कात्यायनी की उपासना करनी चाहिए इसके लिए नवरात्रि में सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगाकर २१ बार मंत्र जाप करना चाहिए तथा मन की इच्छा अनुसार माता से प्रार्थना करनी चाहिए और फूल फल आदि अर्पित कर मां भवानी को प्रसन्न करना चाहिए वह आपकी समस्त इच्छाएं मां पूर्ण करेगी तथा शीघ्र विवाह का योग बनेगा।

मंत्र:-

या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण

संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः

 

शीघ्र प्रेम विवाह हेतु कात्यायनी मंत्र

नवरात्रि में मां कात्यायनी की पूजा होती है तथा मां कात्यायनी अपने भक्तों की हर इच्छाओं को पूर्ण करती हैं यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और आपके प्रेम विवाह में बाधाएं आ रही हैं या विवाह में सफलता नहीं मिल रही है जिस कारण आपका मन अत्यंत दुखी है और प्रेम में कमी प्रतीत हो रही है तो शीघ्र विवाह हेतु आपको मां कात्यायनी के शरण में आना चाहिए वह आपकी सभी समस्याओं का हल प्रदान करेगी तथा शीघ्र विवाह के योग बनेंगा एवं एक उत्तम प्रेम विवाह होगा या मंत्र अत्यंत शक्तिशाली है इस मंत्र के प्रयोग से विवाह के प्रबल योग बनते हैं।

मंत्र प्रयोग:-

नवरात्रि में देवी के छठे  रूप में माता कात्यायनी की पूजा की जाती है यह मां अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होने वाली तथा इच्छा पूर्ति करने वाली होती हैं यदि आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं और प्रेम विवाह नहीं हो पा रहा है या किसी लड़की को आप अपने वश में करना चाहते हैं तो आपको नवरात्र के छठे दिन सुबह स्नान कर आसन लगाकर माता कात्यायनी के मंत्र का २१ बार जप करना होगा तथा अपनी इच्छा मां कात्यायनी के  समक्ष रखनी चाहिए और उनसे अपनी इच्छा पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी होगी या मंत्र अत्यंत शक्तिशाली है अतः इसका गलत भावना से प्रयोग निरर्थक है एवं ऐसा करने से आपके लिए  कष्टकारी हो सकता है पर इसके प्रयोग से प्रेम विवाह के सफल योग बनते हैं।

मंत्र प्रयोग:-

हे गौरी शंकरार्धांगिनी असली शंक शंकरप्रिया मां कुरु लीनी लंका कांता शुदूभ्मम्।

कात्यायनी मंत्र फॉर सक्सेस:-

मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि के छठवें दिन की जाती है इनको महिषासुर मर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है देवी पार्वती का यह स्वरूप काफी हिंसक है मां कात्यायनी की सवारी शेर है तथा इनकी ४भुजाएं है और हाथ में तलवार लिए हुए अभय मुद्रा धारण किए हुए माता लाल रंग के से सुशोभित हैं मां कात्यायनी अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करती हैं मां कात्यायनी की पूजा गोपियों के द्वारा श्री कृष्ण को प्राप्त करने के लिए की गई थी विवाह संबंधी मामलों में इनकी पूजा अचूक मानी जाती है ज्योतिषी ने बृहस्पति का संबंध मां कत्यानी से बताया है जो धार्मिक कार्यों संतान विवाह मांगलिक कार्यों के कारण माने जाते हैं मां कात्यायनी की आराधना से आप अपनी समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर सकते हैं तथा हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं एवं मां कात्यायनी के मंत्र प्रयोग से आप धन लाभ ऐश्वर्या विद्या एवं समाज में ख्याति प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्र प्रयोग:-

मां कात्यायनी को धन ऐश्वर्य एवं मांगलिक कार्यों की देवी के रूप में जाना जाता है इनकी आराधना करने से मनुष्य की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती हैं मां की आराधना करने के लिए सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर आसन लगाकर आरम्भ करनी चाहिए तथा मां कात्यायनी की आराधना के लिए नवरात्र का छठा दिन श्रेष्ठ माना जाता है इस दिन किए गए सभी मंत्र प्रयोग पूर्ण सिद्धि कारक होते हैं एवं उचित फल प्रदान करते हैं मां कात्यायनी के मंत्र को १०८ बार जपने  मात्र से मनुष्य की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और सांसारिक सुखों की प्राप्ति  होती है।

मंत्र

ॐ देवी  कात्यायन्य नमह:

स्तुति

या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः

सवधानिया

मां कात्यायनी का मंत्र जाप हमेशा स्पष्ट भाषा में करना चाहिए तथा मंत्र जाप करते समय आपको सभी प्रकार के संबंधों से दूर रहना है एवं  मांस मदिरा का सेवन वर्जित माना गया है ऐसा करने से मंत्र सिद्ध नहीं होता अपितु आपको इसका दुष्परिणाम प्राप्त हो सकता है।